नई दिल्ली: केरल के वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में मूसलाधार बारिश के बीच आज सुबह हुए भूस्खलन में जानमाल की बड़ी क्षति हुई है. वायनाड जिले के ऊंचाई वाले गांवों में सैकड़ों घर जमींदोज हो गए हैं. भूस्खलन में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक ही लोग घायल बताये जा रहे हैं. मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और 93 लोग अभी भी लापता हैं.
भारी बारिश के दौरान रात करीब एक बजे मुंडक्कई कस्बे में पहला भूस्खलन हुआ. वहां बचाव अभियान जारी था कि सुबह करीब 4 बजे चूरलमाला स्कूल के पास दूसरा भूस्खलन हुआ. चूरलमाला टाउन में पुल ढहने के बाद क्षेत्र में लगभग 400 परिवार फंसे हुए हैं. यह पुल मुंडक्कई में अट्टमाला तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है और इसके ढहने से बचाव कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
वायनाड में भूस्खलन की घटना में 100 लोगों की जान जाने के बाद केरल सरकार ने आज और कल राज्य में आधिकारिक शोक की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायनाड में हुए भूस्खलन में मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने इस आपदा पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से बातचीत की है और केन्द्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
#WATCH केरल: वायनाड के चूरालमाला इलाके में बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ। NDRF की टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/1HQgVesmMn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2024
एनडीआरएफ और सेना दोनों ही बचाव कार्यों में जुटे हैं. भूस्खलन से पेड़ उखड़ गए हैं. लगातार पानी का बहाव जारी है और कई घर जमींदोज हो गए हैं। सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां बचाव कार्यों में शामिल हो गई हैं और स्वास्थ्य विभाग – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है. आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर, 9656938689 और 8086010833 भी जारी किए गए हैं.
वायनाड जिले में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों की देखरेख के लिए सीराम संबाशिव राव आईएएस को विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
भारतीय सेना की टुकड़ी चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंची है. रस्सियों का उपयोग करके, सैनिकों को चूरलमाला के वार्ड नंबर 10 में सहायता और बचाव प्रयासों को पूरा करने के लिए नदी के उस पार ले जाया जा रहा है जो उफान पर है.
सेना ने बचाव कार्यों में सहायता के लिए रक्षा सुरक्षा कोर के 200 सैनिकों और एक मेडिकल टीम को तैनात किया। इसके अतिरिक्त, प्रयासों में सहायता के लिए सुलूर में वायु सेना स्टेशन से दो हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं.
एनडीआरएफ का कहना है कि उनकी टीमें वायनाड में विभिन्न स्थानों पर हैं. एनडीआरएफ की 3 टीमें पहले से ही वायनाड में हैं. हम बचाव कार्य करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- झारखंड में रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 2 लोगों की मौत
कमेंट