सैक्रामेंटो: संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में सोमवार को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का असर लॉस एंजिल्स तक दिखा. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र बैरस्टो के पास बताया गया है.
संयुक्त राज्य अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब एक बजे भूकंप के झटके आने शुरू हुए। इसका केंद्र जमीन से पांच मील नीचे था. भूकंप का असर सैन बर्नार्डिगो काउंटी के अलावा लॉस एंजिल्स, केर्न, रिवरसाइड और ऑरेंज काउंटी में दिखा. इन स्थानों में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 और 2.7 मापी गई.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में उतार-चढ़ाव
ये भी पढ़ें- केरल के वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही, 40 से ज्यादा लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कमेंट