पेरिस ओलंपिक में भारत ने दूसरा मेडल जीत लिया है. शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजीत सिंह की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. मनु और सरबजोत की जोड़ी ने कोरियन टीम के ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर ये ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. दोनों ने 16-10 से यह मैच जीत लिया है. इसी के साथ भारत के मेडल की संख्या तो 2 हो गई. इससे पहले मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था, यह मेडल जीतने वाली पहली महिला भारतीय निशानेबाज बन गईं.
ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरियाई जोड़ी के साथ मनु और सरबजोत का मुकाबला आसान नहीं था. मैच की शुरूआत कोरियन टीम ने पहला सेट जीतकर की. हालांकि, उसके बाद लगातार 5 सेट मनु और सरबजोत ने जीते. कोरिया ने फिर से मैच में वापसी करने की कोशिश जरूर की लेकिन मनु और सरबजोत की एकाग्रता उन पर हावी हो गई और आखिर में उन्होंने मेडल जीत लिया.
ये भी पढ़ें- चचा और गच्चा, योगी के बयान पर शिवपाल ने दिया जवाब, सदन में जमकर लगे ठहाके
कमेंट