संसद के मानसून सत्र का आज 9वां दिन हैं. सदन में बजट को लेकर चर्चा हुई. अखिलेश यादव ने बजट पर बोलते हुए कहा कि इस बजट में यूपी के लिए कुछ नहीं हैं. बीजेपी की सरकार ने एक एक्सप्रेस-वे तक नहीं बनवाया है. वहीं अखिलेश यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा तो बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अखिलेश के सवालों का जवाब दिया. सदन में अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली.
अखिलेश यादव ने कहा कि देश का कोई भी युवा, अग्निपथ के लिए तैयार नहीं होगा. अखिलेश ने कहा कि सरकार भी खुद इससे खुश नहीं है. तभी तो अपनी राज्य की सरकारों से कोटा देने को कह रही है. अखिलेश ने कहा कि जब ये स्कीम सरकार को अच्छी लगती है तो फिर कोटा क्यों दे रहे हैं. जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने अखिलेश को बीच में ही टोका.
अनुराग ठाकुर ने कहा. अखिलेश यादव सुन लीजिए, अग्निवीर में 100 प्रतिशत गारंटी है. राहुल जी के साथ बैठकर अखिलेश जी ज्ञान मत बांटिए. इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि आप मंत्री नहीं रहे, इसका दर्द में देख सकता हूं. अखिलेश ने यूपी में बीजेपी की हार पर भी तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा कि जब से यूपी में हारे हैं कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है और जो खुद को बहुत ताकतवर कहते थे, जिसने हराया उसको नहीं हटा पा रहे हैं. ये दर्द है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं हिमाचल से आता हूं, जिसने पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा दिए. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा शहीद होने वाले हिमाचल प्रदेश के वीर नौजवान थे. चार परमवीर चक्र विजेता, जिसमें दो कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार हिमाचल से हुए. बीजेपी सांसद ने कहा कि सैनिकों को वर्षों पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग मोदी सरकार ने पूरी की. उन्होंने कहा, अखिलेश यादव जी सुनिए, अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और रहेगी.
आर्मी स्कूल और आर्मी कैप्टन का भी जिक्र
अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से पूछा, “चैल कहां है. कभी गए हो उस मिलिट्री स्कूल में. मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं. आप परमवीर चक्र की बात कर रहो, हम भी कई नाम गिना सकते हैं, जिन्हें परमवीर चक्र मिला है.” अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये तो केवल मिलिट्री स्कूल गए हैं. मैं आज भी आर्मी में कैप्टन रैंक की सेवाएं दे रहा हूं. अखिलेश जी केवल ज्ञान मत बांटिए. राहुल गांधी जी के साथ बैठकर बाहें फैलाकर आपको भी झूठ बोलने की आदत पड़ गई है.”
ये भी पढ़ें- पोस्ट बजट सेशन को PM मोदी ने किया संबोधित, बोले- संकट के बावजूद भारत ने की तरक्की
कमेंट