केरल के वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है. सेना ने करीब 1 हजार लोगों का रेस्क्यू किया है. इस बीच दो दिवसीय शोक के तहत केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया.
दरअसल, वायनाड में भूस्खलन की घटना में हुई मौतों को लेकर मंगलवार को केरल सरकार ने दो दिन के लिए राज्य में आधिकारिक शोक की घोषणा की थी. जिसके तहत आज केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया.
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: National flag at half-mast at Kerala Legislative Assembly, as two-day mourning is being observed in the state after Wayanad landslide claimed 143 lives. pic.twitter.com/Bbj1CZsiIr
— ANI (@ANI) July 31, 2024
तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायनाड में हुए भूस्खलन में मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने इस आपदा पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से बातचीत की है और केन्द्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
एनडीआरएफ और सेना दोनों ही बचाव कार्यों में जुटे हैं. अबतक 1,000 से अधिक लोगों को बचाया ज चुका है जबकि 143 लोगों की जान जा चुकी है. अभी सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है.
इसके अलावा केरल के स्वास्थ्य विभाग-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है. आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर, 9656938689 और 8086010833 भी जारी किए गए हैं.
कमेंट