यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानि यूपीएससी को अपना नया चेयरमैन मिल गया है. 1983 बैच की आंध्र प्रदेश कैडर की आईएस अधिकारी प्रीति सूदन को यूपीएससी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. बता दें प्रीति सूदन को 37 सालों के प्रशासनिक कार्यों का अनुभव है और वो 4 साल पहले यानि जुलाई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुईं हैं. बता दें प्रीति सूदन कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सचिव थी और उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए कई रणनीतियां भी बनाई थी. प्रीति सूदन एक अगस्त को आयोग के चेयरमैन का पदभार संभालेंगी.
बता दें कि यूपीएससी चेयरमैन का पद मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद से रिक्त हुआ था, जिसके बाद अब यूपीएससी ने इस पर नए चेरमैन की नियुक्ति कर दी है.
हमेशा चर्चाओं में रहीं प्रीति सूदन
अपने 37 साल के कार्यकाल के दौरान आईएएस प्रीति सूदन भारत सरकार के कई मंत्रालयों में अपनी सेवा दे चुकी हैं. प्रीति सूदन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में रहीं. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्य किया. खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग में भी उन्हें नियुक्ति मिली. स्वास्थ सचिव के रूप में उन्होंने सेवा की. अपनी सेवा के दौरान प्रीति हमेशा अपने सराहनीय कार्यों को लेकर चर्चा में बनी रहीं. केंद्र की महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत योजना पर प्रीति सूदन ने काम किया. इसके अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल आयोग के गठन में भी उनका योगदान रहा है. सबसे खास उन्होंने ई सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया था, जो काफी चर्चा में रहा था. वह आंध्र प्रदेश में भी वित्त विभाग योजना विभाग आपदा प्रबंधन पर्यटन आदि विभागों में कार्यरत रहीं. प्रीति सूदन ने वर्ल्ड बैंक के सलाहाकार के रूप में भी कार्य किया है. अब वो यूपीएसी के चेयरमैन के रूप में अपनी सेवा देने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Hamas Chief Death: रिफ्यूजी कैंप में जन्मा बालक कैसे बना हमास चीफ, जानें इस्माइल हानिया की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें- Wayanad landslides: मरने वालों की संख्या 150 के पार, सेना ने किया 1 हजार से अधिक लोगों का रेस्क्यू
कमेंट