इजाराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमास आतंकी संगठन के चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया. जिसके बाद दुनिया भर में इसे इजाराइल की बड़ी जीत की तौर पर देखा जा रहा है. इजराइल में जश्न मनाया जा रहा है. अब इजराइल ने खुलेतौर पर हमले को अंजाम देने की बात नहीं कबूली है. इजरायल के धरोहर मंत्री अमीचाय एलियाहू वह पहले शख्स हैं, जिन्होंने आधिकारिक तौर पर हानिया की मौत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि दुनिया से इस गंदगी को साफ करने का सही तरीका है.
बता दें 7 अक्टूबर को हमास के आंतकियों ने इजराइल में हमला करके 1200 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद से इजराइल ने हमास के खात्मे की कसम खा रही है. मंगलवार को ही हमास चीफ, ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण में शामिल हुआ था और आज सुबह-सुबह इजरायल ने हानिया के ठिकाने पर हमला कर उसे ढेर कर दिया. इस हमले में हानिया का एक बॉडीगार्ड भी मारा गया है.
ये भी पढ़ें- Hamas Chief Death: रिफ्यूजी कैंप में जन्मा बालक कैसे बना हमास चीफ, जानें इस्माइल हानिया की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें- UPSC की चेयरमैन बनीं IAS अधिकारी प्रीति सूदन, 37 साल का अनुभव, कई सराहनीय कार्यों में योगदान
कमेंट