सिलीगुड़ी: झारखंड के बाद पश्चिम बंगाल के रांगापानी में भी रेल हादसा हो गया. इस बार मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मालगाड़ी बुधवार को रांगापानी स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के शेड में जा रही थी. तभी दो डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के चलते रांगापानी रेल फाटक बंद कर दिया गया है. पटरी से उतरे डिब्बों की मरम्मत का काम जारी है. बता दें जून महीने में सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस रांगापानी के पास भयानक हादसे का शिकार हो गई थी. इसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं डेढ़ महीने के भीतर रांगापानी में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. अब इस बात की जांच की मांग की गई है कि बार-बार ट्रेन डिरेल क्यों हो रही हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि, “एक और रेल दुर्घटना आज, वही फांसीदेवा/रंगापानी क्षेत्र में उत्तर बंगाल, जहां केवल छह सप्ताह पहले एक सबसे दुखद दुर्घटना हुई थी! हम बहुत चिंतित हैं कि यह क्या हो रहा है!!”
Another rail accident today, in the same Phansidewa/ Rangapani area in North Bengal, where there was a most tragic accident just six weeks back!
We are very concerned about what is happening!!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 31, 2024
इस दुर्घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोग रेल प्रशासन से सुरक्षा उपायों को सुधारने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके.
रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण हुई है. हालांकि, वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कम नहीं हो रही केजरीवाल, सिसोदिया और के. कविता की मुश्किलें, 9 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
ये भी पढ़ें- हमास चीफ के खात्मे के बाद बोला इजराइल, ‘दुनिया से गंदगी साफ करने का यही सही तरीका’
कमेंट