भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को हराकर प्री- क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. सिंधु ने अपने ग्रुप M के आखिरी मैच में कूबा को सीधे गेमों में 21-5, 21-10 से हराकर जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने महज 34 मिनट में ही मैच अपना जीत लिया और राउंड 16 में जगह बना ली.
इस पूरे मुकाबले में सिंधु ने कूबा पर दबाव बनाए रखा और उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया. वहीं अब प्री क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीन की ही बिंग जियाओ से होगा. भारतीय सुपरस्टार ने ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में किसी भी चीनी शटलर से कोई मैच नहीं हारा है,लेकिन यूफेई शानदार फॉर्म में हैं. मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन ने इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया ओपन जीता था, जिसमें उन्होंने फाइनल में दुनिया की नंबर-1 एन सेयंग को हराया था.
सिंधु और यूफेई ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 6-6 मैच जीते हैं. सेमीफाइनल में सिंधु का सामना स्पेनिश दिग्गज कैरोलिना मारिन से हो सकता है
बता दें पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. अब पेरिस ओलंपिक में सिंधु की नजर गोल्ड जितने पर होगी. वहीं अगर वो मेडल जीतने में सफल हो जाती हैं तो वह पदकों की हैट्रिक पूरी करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी.
ये भी पढ़ें- फर्जी आयुष्मान कार्ड मामला: एक्शन में ED, दिल्ली सहित 19 ठिकानों पर छापेमारी
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के रांगापानी में रेल हादसा, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
कमेंट