झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने बीजेपी के 18 विधायकों को 2 अगस्त 2 बजे तक निलंबित कर दिया. यानी इस सत्र में निलंबित विधायक विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं ले सकेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायकों के अशोभनीय आचरण को लेकर ये कार्रवाई की है. बता दें गुरुवार को 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक एक बार फिर वेल में आकर हंगामा करने लगे. वे युवाओं की नौकरी, अनुबंध पर काम करने वालों के स्थायीकरण जैसे मुद्दों पर सीएम हेमंत सोरेन से तत्काल जवाब देने की मांग कर रहे थे. इन भाजपा विधायकों की विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो के साथ भी तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान भाजपा विधायकों ने आसन की तरफ कागज फाड़कर फेंक दिए. कुछ विधायक रिपोर्टिंग टेबल पर भी चढ़ गये.
आचरण कमेटी करेगी जांच
जिसके बाद झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि विपक्ष का आचरण विधानसभा की गरिमा के प्रतिकूल है. सुदिव्य ने ही विपक्षी विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव पर स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि विशेषाधिकारों के मामले में सदन सर्वोच्च है. भाजपा सदस्यों का आचरण अशोभनीय है. ऐसे में उन्हें दो अगस्त दोपहर तक के लिए निलंबित किया जाता है. भाजपा के इन 18 विधायकों के खिलाफ अब आचरण कमेटी जांच करेगी.
निलंबित होने वाले विधायक
निलंबित होने वाले भाजपा विधायकों में अनन्त कुमार ओझा, रणधीर कुमार सिंह, नारायण दास, अमित कुमार मंडल, डॉ० नीरा यादव, कि गुन कुमार दास, केदार हाजरा, बिरंची नारायण, अर्पण सेन गुप्ता, डॉ. राज सिन्हा, कोचे मुण्डा, भानु प्रताप शाही, समरी लाल, चन्द्रे वर प्रसाद सिंह, नवीन जयसवाल, डॉ. कुशावाहा शशि भूशण मेहता, आलोक कुमार चौरसिया और पुष्पा देवी देवी शामिल हैं.
सदन में विपक्ष ने किया भारी हंगामा
बता दें 31 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने युवाओं की नौकरी, अनुबंध पर काम करने वालों से जुड़ा विषय उठाया था और सीएम हेमंत सोरेन से तत्काल जवाब देने की मांग की थी. और सीएम के जवाब नहीं देने तक सदन में ही रहने की बात कही थी. इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया. स्पीकर ने भी सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. लेकिन इसके बाद भी विरोध कर विधायक सदन में जमे रहे. उन्हें देर रात 10 बजे मार्शलों ने खींचकर और उठाकर सदन के बाहर किया गया. सदन के बाहर भी बीजेपी विधायकों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने पूरी रात विधानसभा पार्किंग की लॉबी में फर्श पर सोकर गुजारी. आज भी विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया तो स्पीकर ने ये कार्रवाई की.
नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर पर लगाए गंभीर आरोप
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सोरेन की सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो के इशारे पर स्पीकर ने लोकतंत्र की हत्या की. नंगा नाच हुआ. मर्यादाएं तार-तार हूं. उन्होंने अपने आचरण से बता दिया कि सरकार निरंकुश हो चुकी है नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्पीकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सदन का वीडियो निकालकर देख लीजिए कि विपक्ष के प्रति उनका आचरण कैसा है.
ये भी पढ़ें- गुजरात में चांदीपुरा वायरस का बढ़ता कहर, 51 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भीषण तबाही, 3 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लापता
कमेंट