नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके वियतनाम के समकक्ष फाम मिन्ह चिन्ह ने गुरुवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की. उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और विस्तारित करने के लिए व्यापक चर्चा की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Vietnam PM Pham Minh Chinh hold a bilateral meeting at Hyderabad House in Delhi. pic.twitter.com/y8gY7Op9wo
— ANI (@ANI) August 1, 2024
चिन्ह तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार रात दिल्ली पहुंचे थे. उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करना है. इससे पहले आज वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक मूल्यवान साझेदार का भव्य स्वागत. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह का स्वागत किया. वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट नीति और इंडो-पैसिफिक विजन का एक प्रमुख स्तंभ है.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह 30 जुलाई से 01 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली में हैं. प्रधानमंत्री चिन्ह का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.
#WATCH | Vietnam PM Pham Minh Chinh and PM Narendra Modi share a hug at the forecourt of Rashtrapati Bhavan, Delhi
PM Pham Minh Chinh received a ceremonial welcome here. He is on a State visit to India from July 30 to August 1. pic.twitter.com/yxfbbGtH9k
— ANI (@ANI) August 1, 2024
मंत्रालय के अनुसार भारत और वियतनाम के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंध हैं, जो सितंबर 2016 में प्रधानमंत्री की वियतनाम यात्रा के दौरान एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ गए. भारत वियतनाम को अपनी एक्ट ईस्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ और अपने हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में हंगामा करने वाले BJP के 18 विधायक निलंबित, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- गुजरात में चांदीपुरा वायरस का बढ़ता कहर, 51 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
कमेंट