मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. लेबनान की राजधानी बेरुत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से देश छोड़ने को कहा है.
भारतीय दूतावास ने भारतीयों को लेबनान की गैर जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा बेरूत में भारतीय दूतावास से मेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in या आपाताकालीन नंबर 96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.
दरअसल, तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हनीया और इससे पहले हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फुआद शुकर की मौत के बाद क्षेत्रीय तनाव चरम पर है. ईरान के सर्वोच्च नेता ने इजरायल से बदला लेने की धमकी दी है, तो वहीं हिजबुल्लाह भी अपने शीर्ष कमांडर की मौत के बाद से भड़का है. इजरायल ने भी हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है कि उसका कोई भी हमला सीधे युद्ध में बदल जाएगा. इजरायली एयरफोर्स के प्रमुख ने कहा कि इजरायल के नागरिकों को हमला पहुंचाने वालों को हम कड़ा सबक देंगे. कोई भी जगह हमारे लिए दूर नहीं है. इसके अलावा इजरायल ने दुनिया भर में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
भारत के अलावा कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही लेबनान स्थित अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने की सलाह दी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा न करने और जल्द से जल्द वहां से निकलने की सलाह दी है. ब्रिटेन और अमेरिका ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
कमेंट