अपने शीर्ष कमांडर फुआद शुकर की मौत से बौखलाए हिजबुल्लाह ने गुरुवार देर रात (स्थानीय समय अनुसार) इजराइल पर दर्जनों रॉकेज हमले किए. हालांकि, केवल 5 रॉकेट ही इजराइल में प्रवेश कर पाए. इजराइल ने सभी रॉकेट को हवाई सुरक्षा द्वारा रोक दिया.
इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, रॉकेट हमलों में किसी तरह की हानि या किसी नागरिक के घायल होने की खबर नहीं है. वहीं, इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई में दक्षिणी लेबनान के येटर में हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर पर हमला किया.
उल्लेखनीय है कि इजराइल के गोलान हाइट्स में फुटबॉल मैदान पर हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर फुआद को लेबनान की राजधानी बेरूत में मार गिराया. फुआद की मौत के बाद हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच तनाव बढ़ गया है. फुआद की मौत के 48 घंटे बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल के पश्चिमी गैलिली पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे. हिजबुल्लाह ने इसकी जिम्मेदारी भी ली है. हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने लेबनान के चामा गांव में मेत्जुबा के उत्तरी सीमा समुदाय पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं. इसमें चार सीरियाई मारे गए और कई लेबनानी नागरिक घायल हो गए.
आईडीएफ के अनुसार, जवाब में इजराइली बलों ने लेबनान के येटर स्थित पश्चिमी गैलिली पर बमबारी करने वाले हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर पर हमला कर दिया. आईडीएफ ने कहा, आज शाम हमले में दागे गए कई रॉकेटों को हवाई सुरक्षा द्वारा रोक दिया गया, जबकि अन्य खुले क्षेत्र में जा गिरे.
आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई को दक्षिणी गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के सैन्य विंग कमांडर मोहम्मद डेफ की मौत हो गई. आपको बता दें कि इजराइल ने हमास को दो दिन में ये दूसरा झटका दिया है. तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के एक दिन बाद इजराइल ने डाइफ की मौत का दावा किया है.
“Hezbollah is a global terror organization that poses a global threat. Their ongoing aggression and attacks are dragging the region into a wider escalation. While we prefer to resolve hostilities without a wider war, we remain fully prepared for any scenario.”
Listen to IDF… pic.twitter.com/aCooOx7x0b
— Israel Defense Forces (@IDF) August 1, 2024
आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई को दक्षिणी गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के सैन्य विंग कमांडर मोहम्मद डेफ की मौत हो गई. आपको बता दें कि इजराइल ने हमास को दो दिन में ये दूसरा झटका दिया है. तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के एक दिन बाद इजराइल ने डाइफ की मौत का दावा किया है.
कमेंट