Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में खेलों के त्योहारों का आज सांतवा दिन है जहां भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. हमारे प्लेयर्स बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग जैसे कई खेलों में धमाल मचा रहे हैं. वहीं इस बीच निशानेबाज मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल में क्वालिफाई करते हुए फाइनल्स में जगह बना ली है. मनु ने कुल 590 अंक हासिल किए और इस वर्ग में वो दूसरे स्थान पर रहीं.
बता दें कि भारत की युवा निशानेबाज इन दिनों पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. अब मनु वूमेन 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने प्रिसिजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 अंक पाए. वहीं इस दौरान दूसरी भारतीय खिलाड़ी ईशा सिंह का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा और वो 18वीं पोजिशन पर रहीं. बता दें कि फाइनल्स का मुकाबला 3 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर के 1 बजे से होगा.
इस पूरे इवेंट के दौरान मनु भाकर ने रैपिड की दूसरी सीरीज में 98 अंक बनाए और अपनी दूसरी पॉजीशन बरकरार रखी. बता दें कि टॉप 6 शूटर्स ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. इससे पहले भारती की निशानेबाज मनु 10 मीटर एयर पीस्टल वीमेंस और 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चकी हैं.
कमेंट