मनु भाकर पेरिस अलंपिक में इतिहास रचने से चूक गईं. मनु भाकर शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में प्रतियोगिता में भारत को पदक नहीं दिला पाईं. इस इवेंट में उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया है.
इस इवेंट में पहले स्थान पर कोरिया, दूसरे पर फ्रांस और तीसरे पर हंग्री के खिलाड़ियों ने अपनी जीत दर्ज की. तो वहीं मनू एक प्वाइंट से पीछे रह गई और चौथा स्थान हासिल किया.
इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इंडीविजुअल और इसी इवेंट के मिक्स्ड टीम कॉम्पटीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. लेकिन तीसरे मौके को वह भुना नहीं पाईं.
अगर मनु ये मेडल जीत जाती हैं तो ये उनका इन्हीं खेलों में तीसरा मेडल होता और वह एक ही ओलंपिक में तीन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन जातीं, हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
पहली सीरीज में मनु भाकर के दो शॉट निशाने पर लगे. जिसके बाद वह छठे नंबर पर आ गई फिर दूसरी सीरीज में मनु के पांच में से चार शॉट निशाने पर लगाए. इसके बाद वह चौथे नंबर पहुंच गई. तीसरी सीरीज में भी मनु के पांच में से चार शॉट निशाने पर लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी. हालांकि चौथी सीरीज के बाद छठे नंबर पर फिसल गई. फिर मनु ने पांचवीं सीरीज में 5 में से पांच अंक हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई, छठी सीरीज में 5 में से चार अंक हासिल और दूसरे स्थान पर बनी रहीं. सात सीरीज पूरे होने पर भी मनु भाकर दूसरे नंबर पर कायम रही. उन्होंने सातवीं सीरीज में 5 में से चार अंक हासिल किए.
आठ सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान 28-28 अंक थे. ऐसे में एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा. शूटऑफ में हंगरी की शूटर ने 5 में से 3 शॉट सही लगाए. वहीं मनु 5 में से 2 शॉट निशाने पर लगा सकीं.
कमेंट