इस्लामिक कट्टरपंथी और राजनैतिक विरोध साथ मिलकर समाज को दूषित करने का काम कर रहें. इसी कड़ी यूपी में कट्टरपंथी सपा नेताओं में एक व्यक्ति को उसके मूल अधिकार से वंचित कर दिया. मुरादाबाद में भाजपा समर्थक बुजुर्ग की मौत पर इमाम ने नमाज तक नहीं पढ़ने दिया.
दरअसल, कुंदरकी के अलीदाद खान की 23 जुलाई को निधन हो गया था. उन्होंने अपने जिवित रहते लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया था इसलिए कट्टरपंथियों ने उनकी मृत्यु पर नमाज पढ़ने से इनकार कर दिया.
लिहाजा अलीदाद खान के बेटे दिलनवाज खान ने इमाम राशिद हुसैन और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के पति असलम खान समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिलनवाज ने आरोप लगाया की उसे जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना मुरादाबाद की कुंदरकी नगर पंचायत से सामने आई है. कुंदरकी कस्बे में कायस्थान मोहल्ला के रहने वाले दिलनवाज खान का कहना है कि इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ने से यह कहकर मना कर दिया कि तुम्हारा पूरा परिवार भाजपा को वोट देता है. इसलिए कोई नहीं आएगा. दिलनवाज खान ने दूसरे गांव से अपने साले को बुलाकर जनाजे की नमाज पढ़वाकर सुपुर्दे खाक किया.
कमेंट