चंडीगढ़: विदेश मंत्रालय ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पेरिस और विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा को अमेरिका जाने की इजाजत नहीं दी है. विदेश मंत्रालय के इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी की पंजाब प्रदेश इकाई ने केंद्र सरकार की आलोचना की है.
मुख्यमंत्री मान को पेरिस ओलंपिक में जाने की इजाजत केंद्र सरकार की तरफ से नहीं दी गई. मुख्यमंत्री मान 10 सदस्यीय प्रतिनिधीमंडल के साथ पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए जाना चाहते थे. हॉकी टीम जो 4 अगस्त को ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पंजाब के हैं. मुख्यमंत्री ने पेरिस जाने के लिए विदेश मंत्रालय से राजनीतिक मंजूरी मांगी थी. मान 3 अगस्त की रात को पेरिस के लिए फ्लाइट पकड़ना चाहते थे ताकि भारतीय हॉकी टीम के मैच के लिए समय पर पहुंच सकें. मुख्यमंत्री को अगर विदेश जाने की अनुमति मिलती तो वह 9 अगस्त तक विदेश में रहते. मुख्यमंत्री मान के अलावा विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को भी विदेश जाने की अनुमति नहीं मिली. स्पीकर को एक सम्मेलन में भाग लेना था.
पायल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक एवं स्टेट स्तरीय हॉकी खिलाड़ी रहे मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने इसकी निंदा की. साथ ही भाजपा सरकार को सीधे तौर पर एक प्रकार की चुनौती भी दी. ग्यासपुरा ने कहा कि वे इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. क्योंकि पेरिस ओलंपिक में पंजाब के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. हाकी टीम का बहुत अच्छा प्रदर्शन है. वे खुद पंजाब टीम के हाकी खिलाड़ी रहे हैं. केंद्र सरकार ने गलत राजनीति करते हुए भगवंत मान को वहां जाने से रोका है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट