अयोध्या: जिला प्रशासन ने ग्राम भदरसा में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपित सपा नेता मोईद खान की बेकरी को शनिवार को बुलडोजर से ढहा दिया. मौके पर मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिला प्रशासन के अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी सहित अर्ध सैनिक बल मौजूद रहे.
उप जिलाधिकारी अशोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने आरोपी की संपत्ति की पैमाइश की थी. खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने बेकरी पर छापा मारकर उसे सील कर दिया था. लाइसेंस भी रद्द किया गया है. जिला महिला अस्पताल में पीड़ित के परिजनों को धमकाने के आरोप में कोतवाली नगर में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है.
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने जिला महिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बच्ची का हालचाल जाना. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि अगर बच्ची को न्याय नहीं मिला तो हम सपा कार्यालय के सामने धरना देंगे. मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मंत्री डॉ. निषाद की आंखें भर आईं.
इससे पहले पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने परिवार को हर तरह की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.
आरोप है कि सपा के भदरसा नगर इकाई के अध्यक्ष नेता मोईद खान ने 12 वर्षीय किशोरी को बेकरी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. बाद में नौकर के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. खान ने दुष्कर्म के बाद किशोरी का वीडियो भी बनाया और इसे प्रसारित करने की धमकी देते हुए पीड़िता को चुप करा दिया. मामले में पुलिस ने मोईद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ढाई माह तक मासूम का गैंगरेप करते रहे. किशोरी के गर्भवती होने पर मामला प्रकाश में आया.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट