मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव क्या अब भयावह रूप लेने वाला है. दरअसल, तेहरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत से तिलमिलाया ईरान लगातार चेतावनी दे रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार इजराइल के भीतरी क्षेत्र को टार्गेट करने की तैयारी की जा रही है. अब निशाने पर इजराइल की राजधानी तेल अवीव और हाइफा शहर है.
दरअसल, सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई द्वारा प्रबंधित अखबार काहान के एक लेख में कहा गया है कि पिछली बार ऑपरेशन में ईरान ने सिर्फ कुछ ठिकानों को निशाना बनाया था, आगामी अभियान इजरायल के अंदरूनी इलाकों जैसे तेल अवीव और हाइफा, रणनीतिक केंद्रों और हनिया की हत्या में शामिल इजरायली अधिकारियों के घरों को निशाना बनाएगा. लेख में बताया गया है कि इस बार हमला इतना खतरनाक रहने वाला है कि इसे इंटरसेप्ट करना भी बहुत मुश्किल रहने वाला है.
आपको बता दें कि अमेरिका ने भी अपनी सैन्य ताकत को मध्य पूर्व में तैनात कर दिया है. अमेरिका ने इजराइल की रक्षा और अमेरिकी सेना की सुरक्षा में मदद के लिए अतिरिक्त क्रूजर और विध्वंसक जहाज की भी तैनाती कर दी है.
तो वहीं यूएन में ईरान के स्थायी मिशन ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के जवाब में समूह इजरायल के अंदर “और बड़े और गहरे” नागरिक और सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकता है.
बताया जाता है कि हिजबुल्लाह के पास 1.5 लाख मिसाइलों और रॉकेट का भंडार है जो लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम हैं. जिसे इजराइल का डिफेंस सिस्टम के लिए रोक पाना मुश्किल है.
कमेंट