Delhi Weather Update: मानसून और ठंडी हवाओं से राजधानी दिल्ली का मौहम सुहाना हो गया है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है. छिटपुट बुंदा-बांदी और सूरज और बादलों की आंख मिचोली के बीच कल मंगलवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की तरफ से आने वाले तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
बता दें कि इस दौरान हल्की से लेकर मध्यम बारिश के साथ तापमान के भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई गई है. यह वातावरण को हल्का करने का काम करेगा. वहीं इस बीच ठंड़ी हवाओं के चलने से राजधानी में आज मौसम अच्छा रहेगा. वहीं आने वाले तीन दिनों तक बारिश और बूंदा-बांदी हो सकती है.
राजधानी दिल्ली का तापमान भी सामान्य रहेगा, इसमें न्यूनतम तापमान 26 डिग्री साल्सियस और आधिकतम तापमाम 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि आज आसमान में ज्यादातर समय तक बादल छाए रहेंगे वहीं हवाए भी 25 से लेकर 35 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी. इस बीच कई जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश का भी अनुभव किया जा सकता है.
कमेंट