नई दिल्ली: रायबरेली से सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपने निवास पर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों के कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं. राहुल गांधी ने कुलियों की समस्याएं सुनीं. कुलियों ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि रेलवे स्टेशनों पर बैटरीवाली गाड़ी चलाने से उनका रोजी-रोजगार खत्म हो गया है. पहले की तरह सरकारी सहायता नहीं मिल रही है, इसलिए उनकी परेशानी बढ़ गई है.
इस दौरान कुली मोहम्मद करीम अकरामी ने उन्हें बताया कि दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर देशभर के कुली काम करते हैं. 2008 के दौरान रेल मंत्री रहे लालू यादव के कार्यकाल के दौरान कुलियों को समूह डी का दर्जा मिला था, जिससे उनको सरकारी सहयता मिलती थी. इससे उनका घर चलता था. इस बार भी उन्होंने इसी समूह डी का दर्जा पाने के लिए राहुल गांधी से गुहार लगाई है. कुलियों ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी उनकी बात केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे. बता दें पिछले साल राहुल गांधी कुलियों से मिलने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गए थे.
#WATCH | Delhi: A porter, Mohammed Kareem Akrani says "I told Rahul Gandhi that porters from different parts of the country have gathered here. In 2008, Lalu Prasad Yadav (then Railways Minister) provided us with Group D status because of which we were running our household.… pic.twitter.com/tUnosnpL4I
— ANI (@ANI) August 5, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हमने किसान सम्मान निधी योजना बनाई, उन्होंने गोलियां चलवाईं, संसद में शिवराज सिंह चौहान
ये भी पढ़ें- हमने किसान सम्मान निधी योजना बनाई, उन्होंने गोलियां चलवाईं, संसद में शिवराज सिंह चौहान
कमेंट