पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व PM और विपक्षी नेता खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया है. उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 17 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी.
खालिदा जिया को रिहा करने का फैसला विपक्ष के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान लिया गया. राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने सर्वसम्मति से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष को बिना देरी के रिहा करने का फैसला किया. शेख हसीना की प्रबल विरोधी मानी जाने वाली 78 वर्षीय खालिदा जिया मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख हैं और तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. उनका पहला कार्यकाल मार्च 1991 से फरवरी 1996 तक था, दूसरा कार्यकाल फरवरी 1996 के बाद कुछ हफ़्तों तक चला और तीसरा कार्यकाल अक्टूबर 2001 से अक्टूबर 2006 तक था.
दरअसल, बांग्लादेश इस समय आऱक्षण की आग में जल रहा है. बांग्लादेश में बवाल बढ़ने के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद रसे इस्तीफा दे दिया और वो देश छोड़कर भारत पहुंच गईं. यहां उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के सेफ हाउस में रखा गया है. वहीं बांग्लदेश में सेना प्रमुख वकर-उज़-ज़मान ने कहा कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी. हीं सेना ने कहा है कि बांग्लादेश में मंगलवार सुबह कर्फ्यू खत्म हो जाएगा. स्कूल और व्यवसाय फिर से खुल जाएंगे.
बता दें कि प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में जारी कोटा सिस्टम के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे थे और इसे हटाने की मांग कर रहे थे. इस कोटा सिस्टम के तहत 1971 के मुक्ति संग्राम में लड़ने वाले दिग्गजों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित की गई थीं जिसका विरोध हो रहा था. शेख हसीना के इस्तीफे की भी प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे. नौकरी में आरक्षण खत्म करने से शुरू हुआ मामूली प्रर्दशन अब इतना हिंसक हो गया है कि पूरे देश में कर्फ्यू लगाना पड़ा है. प्रदर्शनकारी जगह-जगह आगजनी कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आज बांग्लादेशी संसद में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. पीएम आवास पर भी लोगों ने धाबा बोल दिया. इतना ही नहीं ढाका के बिजॉय सारणी में राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति को भी प्रदोडर्शनकारियों ने बख्शा नहीं. उनकी मूर्ति के साथ भी तोड़फोड़ की.
ये भी पढ़ें-हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना, PM आवास पर मीटिंग, भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई-अलर्ट
ये भी पढ़ें-केदार घाटी आपदा: 11 हजार 775 यात्री सुरक्षित निकाले गए, एक शव भी बरामद
कमेंट