ब्रिटेन में 3 बच्चियों की मौत के बाद कई शहर में दंगे हो रहे हैं. पूरे देश में अराजकता फैल गई है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतकर खूब आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं. हालात को संभालने के लिए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने आपात बैठक बुलाई है और उन्होंने प्रोटेस्ट की आलोचना की है.
दअसल, काउंटी मर्सीसाइड में अमेरिका की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट की थीम वाली डांस पार्टी में तीन बच्चियों हत्या की गई थी. जिसके बाद से ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन अब ये हिंसक हो गए हैं. 31 जुलाई से ही ब्रिटेन के कई शहर दंगों की आग में झुलस रहे हैं. डांस पार्टी में हत्याओं को अंजाम देना वाला किशोर पुलिस की गिरफ्त में है और उसकी पहचान एक्सल मुगनवा रुदाकुबाना के रूप में हुई है. जबकि पहले उसकी पहचान को लेकर विरोध था, उसे मुस्लिम बताया जा रहा था. प्रदर्शनों ने प्रवासी और मुस्लिम विरोधी हिंसक प्रदर्शन का रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिदों और प्रवासियों को आश्रय देने वाले होटल्स में तोड़ फोड़ और आगजनी की है.
पिछले छह दिनों में देश में अराजकता फैल गई है, क्योंकि दक्षिणपंथी समूह डांस क्लास में बच्चियों पर हुई चाकूबाजी की घटना को हवा देने के लिए इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. इंटरनेट पर अफवाह फैलाई जा रही है कि आरोपित रवांडा का था और यहां शरण चाहता था. हिंसक भीड़ अप्रवासियों और मुसलमानों को निशाना बना रही है.
बता दें कीर स्टार्मर ने रविवार को धुर दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी. साथ ही सख्त कार्रवाई करने की बात कही. घटना के बाद कीर स्टार्मर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘मैं गारंटी देता हूं कि इन दंगों में सीधे तौर पर या ऑनलाइन भाग लेने वालों को पछतावा होगा. हम अपराधियों को सीधे तौर पर कठघरे में लाएंगे.’
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व पीएम खालिदा जिया जेल से आएंगी बाहर, राष्ट्रपति ने दिया आदेश
कमेंट