यूपी के वाराणसी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान गिर गए. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. वाराणसी के जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि तंग रास्ता और गली होने की वजह से रेस्क्यू मिशन में अड़चनें आ रही हैं.
दरअसल ये दोनों मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में आते हैं. और विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4-A की ओर जाने वाली सिल्को गली में स्थित हैं. बताया जा रहा है कि ये मकान 70 साल से ज्यादा पुराने हैं और जर्जर हालत में थे. पास में मौजूद पुराने शिव मंदिर पर मलबा गिर गया है. फिलहाल विश्वनाथ धाम का गेट नंबर 4 बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- CDS जनरल अनिल चौहान ने युद्ध के बदलते चरित्र पर तीनों सेनाओं से तालमेल का किया आह्वान
ये भी पढ़ें- CDS जनरल अनिल चौहान ने युद्ध के बदलते चरित्र पर तीनों सेनाओं से तालमेल का किया आह्वान
कमेंट