पडोसी देश बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में आग बुझी नहीं है. हिंसक भीड़ इतनी बेकाबू है कि अब अल्पसंख्यक हिंदुओं, शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है.
सोमवार को जेसोर में एक होटल में उपद्रवियों ने आग लगा दी, जिसमें आठ लोगों की जलकर मौत हो गई और 84 अन्य घायल हो गए. बता दें उपद्रवियों ने जिस होटल में आगजनी की वो आवामी लीग के नेता शाहीन चकलादार का है. चकलादार जेसोर जिले के आवामी लीग महासचिव हैं.
इतना ही नहीं इन उपद्रवियों ने अवामी लीग के सांसद काजी नबील के आवास पर भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी. बांग्लादेश के क्रिकेटर लिटन दास और पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर को इन उपद्रवियों ने फूंक दिया. बता दें कि मुर्तजा आवामी लीग के नेता हैं. उन्होंने जनवरी में हुए आम चुनावों में शेख हसीना की पार्टी से चुनाव लड़ा था और संसद सदस्य बने थे. लिटन दास बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और ओपनर हैं. वह अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से आते हैं.
इससे पहले उपद्रवियों की भीड़ ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आवास ‘गणभवन’ पर धावा बोल दिया और जमकर लूटपाट की. लोग पीएम आवास में खाते और बैडरूम में आराम करते हुए दिखाई दिए. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में लोगों को प्रधानमंत्री आवास से सोफा, बकरी, खरगोश, मछली, कुर्सियां इत्यादि ले जाते देखा गया. ऐसी ही स्थिति अफगानिस्तान और श्रीलंका में देखी गई थी.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में फंसे 300 से ज्यादा भारतीय ट्रक, हिंसक भीड़ ने मंदिरों पर किया हमला
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू को मिला फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बोलीं- ये सम्मान दोनों देशों की गहरी मित्रता का परिचायक
कमेंट