गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.
Paris Olympics 2024 | Defending champion Neeraj Chopra qualifies for the final of Men's javelin throw in the first attempt, with a throw of 89.34 metres.#Olympics
(File photo) pic.twitter.com/QK5G1f3uaZ
— ANI (@ANI) August 6, 2024
हरियाणा के रहने वाले 26 वर्षीय खिलाड़ी ने ओलंपिक 2024 के क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार भाला फेंक कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. उनका खिताबी मुकाबला 8 अगस्त 2024 को खेला जाएगा. इसमें उन्हें एक बार फिर से गोल्ड की उम्मीद होगी. नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में पहली ही बार में 89.34 का भाला फेंका. ये उनका इस सीजन का बेस्ट था.
आपको बता दें कि चोपड़ा अगर स्वर्ण जीतते हैं तो ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें खिलाड़ी हो जायेंगे. इसी के साथ ही नीरज ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे.
आपको बता दें कि फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का बिंदु तय किया गया था. नीरज के बाद दो और खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई. इसमें 88.63 मीटर दूर भाला फेंकने वाले ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और 86.59 मीटर दूर भाला फेंकने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम शामिल हैं.
कमेंट