बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां उपद्रवी पूरे देश से नाश करने पर आतुर हैं. वो अभी भी आगजनी और तोड़फोड़ कर हैं. इन उपद्रवियों ने बांग्लादेश के मशहूर गायक राहुल आनंद का घर आग के हवाले कर दिया. राजधानी ढाका के धानमंडी स्थित 140 साल पुराना राहुल आनंद का घर उपद्रवियों ने फूंक दिया. घर फूंकने से पहले जमकर लूटपाट की गई. बता दें कि आनंद का यह घर जीवंत सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था.
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही है. नोबल पुरूषकार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया चुना गया है.
वहीं बांग्लादेश में अवामी लीग के नेताओं पर हमले हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि अवामी लीग के 20 नेताओं के शव बरामद किए गए हैं. अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट भी की जा रही है. वहीं दर्जनों भर आवामी लीग के नेताओं ने बांग्लादेश छोड़ दिया है. वहीं पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद और पूर्व राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक को मंगलवार को देश छोड़ने की कोशिश करते समय ढाका हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया. खुद जान बचाकर बांग्लादेश से भागी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: हॉकी के फाइनल में पहुंचा जर्मनी, बढ़त बनाने के बाद हारी भारतीय टीम
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश छोड़ने की कोशिश कर रहे पूर्व विदेश मंत्री हवाई अड्डे से डिटेन, आवामी लीग के कई नेता छोड चुके देश
कमेंट