चीन सरकार को खुफिया जानकारी देने के आरोप में अमेरिका ने चीनी अमेरिकी नागरिक को दोषी ठहराया है.
अमेरिका में मंगलवार को एक चीनी अमेरिकी व्यक्ति को लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता होने के अपने दर्जे का इस्तेमाल कर असंतुष्टों की जानकारी जुटाने और उसे चीन सरकार को देने के आरोपों के लिए दोषी ठहराया गया. न्यूयॉर्क में एक संघीय न्यायाधीश ने शुजुन वांग के मामले में फैसला सुनाया. वांग ने शहर में एक लोकतंत्र समर्थक समूह की स्थापना में मदद की थी.
अभियोजन पक्ष ने कहा कि चीन की मुख्य खुफिया एजेंसी के इशारे पर वांग एक दशक से अधिक समय तक दोहरा जीवन जी रहा था. वांग 1994 में एक चीनी विश्वविद्यालय में पढ़ाने के बाद न्यूयॉर्क आए थे और बाद में अमेरिकी नागरिक बन गए.
75 वर्षीय वांग को विदेशी एजेंट के रूप में काम करने सहित अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया है. इन आरोपों में दोषी साबित होने के बाद उसे 25 वर्षों की कैद हो सकती है. हालांकि, किसी भी मामले के लिए सजा के दिशानिर्देश प्रतिवादी के इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर अलग हो सकते हैं. अब वांग को नौ जनवरी को सजा सुनाई जाएगी.
कमेंट