बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का मुद्दा अब यूरोप तक पहुंच गया है. नीदरलैंड के राजनेता गीट वाइल्डर्स ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की. उन्होंने इसे भयानक बताते हुए इसे जल्द से जल्द खत्म करने का आह्वान किया.
गीर्ट वाइल्डर्स नीदरलैंड्स के नेता हैं, जिन्होंने दक्षिणपंथ दल- पार्टी फॉर फ्रीडम की 2006 में स्थापना की और इसका नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि “बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भयावह है. उन्हें मारा जा रहा है और इस्लामिक भीड़ उनके घरों को जला रही है. इसे तुरंत खत्म करना चाहिए.”
The violence against Hindus in Bangladesh is horrific. They are being killed and their houses and temples burnt by barbaric Islamic mobs. This must be stopped immediately! #BangladeshViolence #BangladeshCrisis #Hindus #HindusUnderAttack #hindulifematters #Hindu
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) August 6, 2024
दरअसल, बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कुछ खास लोगों के एक वर्ग के लिए आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई के मध्य से छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे हालांकि ये मुद्दा सिर्फ प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहा, लोगों के साथ वहां की सेना भी वहां की शेख हसीना सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई. विद्रोह इतना बढ़ गया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. और तुरंत बाद उन्हें बांग्लादेश छोड़ कर भारत आना पड़ा. उपद्रवियों ने ढ़ाका स्थित पीएम आवास सहित हिंदुओं मंदिरों और घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. हिंदुओं को घरों से निकाल कर उनकी पिटाई की. हसीना के देश से भागने के बाद हुई हिंसा में अवामी लीग पार्टी से जुड़े दो हिंदू नेताओं की मौत हो गई.
आपको बता दें कि वर्तमान समय में बांग्लादेश में सियासी उथल-पुथल के बाद मंगलवार को अंतरिम सरकार का गठन किया गया. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने इसकी जानकारी दी.
कमेंट