पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को सबसे पहला पदक जिताने वाली महिला शूटर मनु भाकर बुधवार यानी 7 अगस्त की सुबह भारत लौट आई. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ.
एयरपोर्ट पर उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ. पेरिस ओलंपिक 2024 से लौटने के बाद दिल्ली में हुए भव्य स्वागत पर दोहरी पदक विजेता मनु भाकर ने खुशी व्यक्त की. उनके स्वागत में उनके माता-पिता भी एयरपोर्ट पर मौजूद थें.
#WATCH | On receiving a grand welcome in Delhi after returning from the historic #ParisOlympics2024 for her, double medal winner Manu Bhaker says, "I am so happy to get so much love here…" pic.twitter.com/H4tcoKZwF1
— ANI (@ANI) August 7, 2024
#WATCH | Double Olympic medalist Manu Bhaker receives a grand welcome after she arrives at Delhi airport after her historic performance in #ParisOlympics2024
She won bronze medals in Women’s 10m Air Pistol & the 10m Air Pistol Mixed team event. pic.twitter.com/rcVgqkaxjP
— ANI (@ANI) August 7, 2024
मनु भाकर ने कहा, “जिस तरह से एयरपोर्ट और होटल में मेरा स्वागत किया गया, उससे बहुत अच्छा लग रहा है।’ मुझे बहुत खुशी है कि देश की जनता इस तरह मेरा समर्थन कर रही है.’ मैं घर में 2 पदक और भविष्य में कड़ी मेहनत करने के लिए ढेर सारी प्रेरणा और प्रेरणा लेकर आया हूं। इवेंट के समय मैं केवल अपने खेल के बारे में सोच रहा था, पदक के बारे में नहीं। मैं लंबे समय तक भारतीय खाना नहीं खा सका लेकिन दिल्ली आने के बाद मैंने आलू पराठा खाया…”
#WATCH | Delhi: Double Olympic medalist Manu Bhaker says "It feels great the way I was welcomed at the airport and the hotel. I am very happy that the people of the country are supporting me like this. I have brought home 2 medals and a lot of inspiration and motivation to work… pic.twitter.com/ocdpFqKLaJ
— ANI (@ANI) August 7, 2024
आपको बता दें कि मनु ने 12 साल के इंतजार को खत्म करते हुए पेरिस ओलंपिक में 2 कास्य पदक जीते. पहले उन्होंने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में और फिर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्सड टीम एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया. इसी के साथ मनु ने इतिहास रच दिया. वह एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय शूटर बन गई हैं.
कमेंट