नई दिल्ली: खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को लोकसभा में पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा में महिला रेसलिंग में अयोग्य ठहराये जाने पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से स्वयं इस विषय में बातचीत की है और उनसे अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ में मामले को उठाने के लिए कहा है.
खेल मंत्री मांडविया ने लोकसभा में दोपहर को बयान दिया. उन्होंने बताया कि ओलंपिक नियमों के मुताबिक हर सुबह खिलाड़ियों का भार वर्ग के हिसाब से वजन नापा जाता है. वजन नहीं कराने या वजन ज्यादा पाए जाने पर खिलाड़ी अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक पाया गया. वे 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला हैं.
मांडविया ने अपने वक्तव्य में विनेश के लिए सरकार की ओर से दिए गए सहयोग की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विनेश को 70 लाख से अधिक रुपये की सहायता दी गई. उन्हें कोच सहित अन्य स्टाफ मुहैया कराया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट