दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना हो गया है और पारे में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कई दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे. आज बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. नई दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा सहित NCR के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. लोग बारिश में एन्जॉय करते नजर आए.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/XYgM23j7pR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
#WATCH दिल्ली के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। वीडियो ओल्ड राजेंद्र नगर से है। pic.twitter.com/WK6WD1G2wD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
बारिश की वजह से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं लेकिन जलभराव की वजह से सड़कों पर लंबा-लंबा जाम लग गया है. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें पिछले बार जब बारिश हुई तो राजधानी के कई इलाके पानी में डूब गए थे. राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई थी. कई इलाकों में पेड़ टूटकर गिर गए थे. काफी ज्यादा नुकसान एनसीआर के निवासियों को उठाना पड़ा था. अब तेज बारिश के चलते लोगों के फिर से डर सता रहा है.
वहीं मौसम विभाग ने आज यानि बुधवार और कल यानि गुरुवार को भी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इसके साथ ही दोनों ही दिन तापमान में भी गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने दोनों ही दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में बढ़ती अराजकता और दम तोड़ती मानवीयता
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में मुजीब के बाद अब रवींद्रनाथ की मूर्ति तोड़ी गई, तसलीमा ने जताया विरोध
कमेंट