हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा शाह बिलोचिस्तानी जगमालवाली का गद्दी विवाद बढ़ता जा रहा है. यहां डेरा प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील के निधन के बाद दो पक्षों के बीच गद्दी के दावे को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है. सिरसा में कल यानि 8 अगस्त को डेरा प्रमुख की रस्म पगड़ी भी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कल रात 12 बजे तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी है. यानि आज शाम 5 बजे से कल रात12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी. इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
70 साल पहले स्थापित डेरे के उत्तराधिकार को लेकर यहां विवाद चल रहा है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने आठ अगस्त तक सिरसा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सिरसा में तनाव, दंगे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही शांति और सौहार्द बिगड़ने की आशंका है. अफवाहों को फैलाने और भड़काऊ कॉन्टेंट के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने ऐहतियातन कदम उठाया है. पुलिस किसी भी हालत में राज्य का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने नहीं देना चाहती. भारी संख्या में पुलिस बल डेरा के आसपास तैनात किया गया है.
पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने सिरसा जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. इस बीच बुधवार को हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए आदेश दिए हैं कि शाह मस्ताना बलूचिस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली के प्रमुख की ‘रस्म पगड़ी’ के दौरान गुरुवार को सिरसा में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखें. जस्टिस विनोद एस भारद्वाज ने अपने आदेश में हरियाणा सरकार और कुछ निजी व्यक्तियों को नोटिस जारी कर बीरेंद्र सिंह द्वारा दायर याचिका पर जवाब मांगा है, जो खुद को डेरा का उत्तराधिकारी होने का दावा कर रहे हैं.
दरअसल, डेरा प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील के निधन के बाद डेरा प्रमुख की गद्दी को लेकर 2 पक्षों में विवाद है, इसमें एक पक्ष डेरा के मुख्य सेवादार वीरेंदर सिंह का है, उनके नाम वसीयत करते हुए डेरा प्रमुख के साथ वकील का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं. दूसरा पक्ष डेरा के एक अन्य सेवक गुरप्रीत सिंह को श्रद्धालुओं द्वारा गद्दी सौंपने की बात कह रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग हादसा: जांच के लिए RAU’s IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पहुंची CBI की टीम
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत
कमेंट