भारत-श्रीलंका तीन दिवसीय वनडे सिरीज में श्रीलंका ने बाजी मार ली है. श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत का विजय रथ रोक दिया है और सिरीज पर कब्जा कर लिया है. श्रीलंका ने आखिरी मुकाबले को जीतकर 2-0 से सिरीज अपने नाम कर ली है. बता दें पहला भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच टाई रहा था. जबकि दूसरे वनडे में श्रीलंका ने 32 रन से भारत को मात दी थी. आखिरी मैच में भारत के पास सीरिज बराबर करने का मौका था लेकिन श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में भारत को 110 रनों के विशान अंतर से हरा दिया.
आज के मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए थे, जबकि टीम इंडिया को 138 रन पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका ने 110 रन से मुकाबले को जीत लिया. श्रीलंका की ओर से मिले 249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पूरी तरह बिखर गई. पूरा बल्लेबाजी क्रम श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे 26.1 ओवर में ही निपट गया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. रोहित ने 35 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 20 और वाशिंगटन सुंदर ने 30 रन का योगदान किया. वहीं श्रीलंका के लिए दुनिश वेल्लालागे ने पांच विकेट चटकाए, जबकि जेफरी वांडरसे और महीश तीक्ष्णा को दो-दो सफलताएं मिलीं। एक विकेट असिथा फरनांडो के नाम रहा.
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में सात विकेट पर 248 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाए थे, जबकि कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली. ओपनर पथुम निशंका ने 45 रन बनाए. भारत के लिए रियान पराग सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 54 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली.
बता दें अगस्त 1997 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. तब श्रीलंका 4 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीता था. तब एक मैच बेनतीजा रहा था. 27 साल बाद श्रीलंका
फिर से वनडे सिरीज को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस को क्यों कहा जाता है अमेरिकन मैन? जानिए भारत को लेकर उनका रूख
ये भी पढ़ें- ‘12 घंटे में 2.7 KG वजन घटाना था, पूरी कोशिश की… लेकिन’ विनेश के डिसक्वालिफाई होने पर बोले डॉ. दिनशॉ पारदीवाला
कमेंट