31 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत हो गई थी. जिसके एक सप्ताह बाद अब हमास ने याह्या सिनवार को अपना नया चीफ घोषित किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल में पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार का मास्टर माइंड याह्या सिनवार ही था. जिसे अब हमास का प्रमुख बनाया गया है.
सिनवार की नियुक्ति हमास की 50 सदस्यीय शूरा परिषद ने की है. यह एक सलाहकार निकाय है, जिसमें चार भागों में चुने गए हमास के पदाधिकारी शामिल होते हैं. इन चार भागों में गाजा पट्टी, पश्चिमी तट (वेस्ट बैंक), प्रवासी फिलिस्तीनी और इजरायली जेलों में कैद हमास के चरमपंथी शामिल हैं.
बता दें 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हजारों लड़ाके इजरायल के अंदर घुस गए थे और लगभग 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं 251 लोगों को हमास के आतंकी अपने साथ बंधक बनाकर गाजा पट्टी में ले गए थे. इसी हमले के बाद इजराइल ने हमास के खात्मे के लिए सैन्य ऑपरेशन चलाया है. इजराइल ने कसम खाई है कि कि जबतक हमास का पूरी तरह से अंत नहीं होता वो ये अभियान जारी रखेगा.
हमास के नए चीफ याह्या सिनवार को कई नामों से जाना जाता है. उसे कोई ‘हमास का ओसामा बिन लादेन’ कहता है, तो कोई ‘खान यूनिस का जल्लाद’. लेकिन 7 अक्टूबर के हमले के बाद आईडीएफ ने सिनवार को शैतान और चलता-फिरता मृत व्यक्ति घोषित किया था.
सिनवार गाजा में हमास का शीर्ष नेता है. याह्या सिनवार इतना क्रूर है कि हमास से गद्दारी और इजरायल से वफादारी के शक में फिलिस्तीनियों को भी तड़पा कर मारता है. वो बच्चों तक पर रहम नहीं खाता और गाजा में फैला टनल नेटवर्क उसकी ताकत है, जिसमें उसके कई राज दफन हैं. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि सिनवर गाजा के नीचे खोदी गई सुरंगों के विशाल जाल में घूमता रहता है. वह लगातार जगह बदलता रहता है और संभवतः बंधकों को मानव ढाल के रूप में अपने आसपास रखता है. 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद उसे सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है.
बता दें सिनवार, इजराइल की कैद में 24 साल की सजा काट चुका है. इजराइली सैनिक गिदाल शालित के बदले रिहा हुए 1027 फिलिस्तिनी कैदियों में सिनवर भी एक था. साल 1988 में इजरायली एजेंसियों द्वारा याह्या सिनवार को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त याह्या की उम्र 19 साल थी. उसके खिलास केस चला और उसे चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. लेकिन साल 2011 में इजरायल और हमास के बीच हुए एक डील के तहत उसे रिहा कर दिया गया. साल 2015 में अमेरिकी विदेशी विभाग ने उसको ‘ग्लोबल टेरेरिस्ट’ घोषित किया था. कुछ समय पहले ही फ्रांस ने उसकी संपत्ति फ्रीज कर दी और उसे अपनी राष्ट्रीय प्रतिबंध सूची में शामिल कर दिया.
सिनेवर लंबे समय से इजराइल के निशाने पर है. इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने कहा है वे नए हमास प्रमुख को भी बहुत जल्द खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ें- विनेश के सपोर्ट में उतरे अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज, बोले- विनेश को मिले सिल्वर मेडल, UWW के नियमों में बदलाव की मांग
ये भी पढ़ें- ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
कमेंट