बांग्लादेश में हिंसा और तख्तापलट के बाद अब वहां के अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है. खासकर हिन्दू के मंदिर तोड़े गए हैं. उनके घर लूटे जा रहे हैं. हिन्दूओं को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा जा रहा है. बांग्लादेश में अराजकता इसकदर है कि हजारों की संख्या में हिन्दू सहित तमाम अल्पसंख्यक लोग अब देश छोड़ने को मजबूर हैं. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी सीमा के पास 1 हजार की संख्या में बांग्लादेशी हिंदू पहुंच गए. ये सभी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. लेकिन हमारे केंद्रीय सुरक्षा बल यानि बीएसएफ के जवानों ने उन्हें सतकुरा बॉर्डर पर ही रोक दिया. यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के दक्षिण बेरूबारी पंचायत की है. बताया जा रहा है कि अभी भी बांग्लादेशी अल्पसंख्यक सीमा पर तैनात हैं. और भारत में प्रवेश के लिए आतुर हैं. सीमा पर खड़े हिंदू बांग्लादेशियों का आरोप है कि उनके घर और मंदिर जलाये जा रहे हैं. वो भारत में शरण लेना चाहते हैं.
वहीं भारतीय लोग इस भीड़ से सशंकित हैं. भारतीयों को कहना है कि अगर बांग्लादेशी भारत में प्रवेश कर गये तो खाने के लाले पड़ जाएंगे. ऐसे में वे नहीं चाहते कि बांग्लादेशी भारत में आयें. भारतीय सीमा में भी बॉर्डर पर भारतीयों की भीड़ जमा हो गई है. हालांकि बीएसएफ ने बांग्लादेशी हिंदुओं को समझाने का प्रयास किया है. बीएसएफ ने बॉर्डर पर अतिरिक्त बलों को तैनात किया है.
ये भी पढ़ें- कौन है याह्या सिनवार? जिसे हमास ने बनाया अपना नया चीफ, 7 अक्टूबर की घटना के मास्टर माइंड की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें- ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
कमेंट