नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट मुंबई के प्राइवेट कॉलेज में हिजाब, नकाब, बुर्का, स्टॉल, कैप पहनने पर लगी रोक के खिलाफ दायर याचिका पर 9 अगस्त को सुनवाई करेगा. आज याचिकाकर्ता के वकील ने चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की.
मुंबई के एनजी आचार्य और डीके मराठे कॉलेज ने हिजाब, नकाब, बुर्का, स्टॉल, टोपी पहनने पर रोक लगाया हुआ है. इसके खिलाफ नौ लड़कियों ने पहले बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया. हाई कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया. अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट