पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में एक और मेडल गिरा है. इस बार भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को गौरवांवित होना का मौका दिया है. भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं, ओलंपिक के इतिहास में भारत का ये कुल 13वां मेडल है.
स्पेन के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले में भारत की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे. उन्होंने मैच में दो गोल किए. इस जीत के साथ ही भारत ने अपने दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को ओलंपिक मेडल जीतकर विदाई दी.
पहले क्वाटर में भारत और स्पेन की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी. वहीं दूसरे क्वार्टर के 12वें मिनट में स्पेन को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला. स्पेन ने इस मौके का फायदा उठाते हुए गोल किया और भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर मैच को बराबरी का कर दिया.
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत ने गोल कर मैच में बढ़त बना ली. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दोबारा गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. भारत ने 33वें मिनट में ये गोल दागा. भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. टीम इंडिया भले ही और गोल नहीं कर सकी, लेकिन उसने स्पेन को भी गोल नहीं करने दिया. स्पेन ने समय निकलता देख आखिरी तीन मिनट में अपने अपने गोलकीपर को भी बाहर भेज दिया. उसने इसके बाद ऑलआउट अटैक किया. एक समय तो भारतीय हॉफ में स्पेन के 11 खिलाड़ी नजर आ रहे थे. लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने स्पेन को बराबरी का कोई मौका नहीं दिया. और मैच 2-1 से जीत लिया.
पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीते 4 मेडल
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 4 मेडल जीत लिए हैं. यह चारों ब्रॉन्ज हैं सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. और आज पुरूष हॉकी टीम ने कमाल कर फिर से ब्रॉन्ज पर कब्जा कर लिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब मिलेगा 500 रूपये में गैस सिलेंडर, नायब सैनी कैबिनेट ने लगाई मुहर
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर कल जाएंगे मालदीव, दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने पर जोर
कमेंट