शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 दशमलव 3 मापी गई. इसका केंद्र मंडी में जमीन की सतह से लगभग पांच किलोमीटर नीचे रहा. मंडी जिला से सटे इलाकों में भी लोगों ने झटके महसूस किए.
राज्य आपदा प्रबंधन ने भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान से इनकार किया है. प्रदेश में आठ दिन के भीतर दूसरी बार भूकंप से धरती हिली है. दो अगस्त को जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था. राज्य में पिछले कुछ वर्षों से कई बार भूकंप के झटके लग चुके हैं. हालांकि तीव्रता कम रही है. ज्यादातर झटके चंबा और मंडी जिलों में लगे हैं. हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन चार व पांच में शामिल है. वर्ष 1905 में चंबा व कांगड़ा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप से 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट