ढाका: बांग्लादेश में भारी हिंसा के बीच हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अब जेलों में मारकाट शुरू हो गई है. पिछले 24 घंटे में झड़प और गोलीबारी में छह कैदी मारे गए हैं. इस हमले में कई जेल मुलाजिम भी घायल हुए हैं. जेल अधिकारियों को जान बचाने के लाले पड़े हुए हैं. शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे चट्टोग्राम सेंट्रल जेल में कैदियों और गार्डों के एक वर्ग के बीच झड़प के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई.
अधिकारियों ने बताया कि जमालपुर जिला जेल में गुरुवार दोपहर कैदियों के दो समूहों के बीच झड़प में छह कैदियों की मौत हो गई. इस झड़प में जेलर और सात बंदीरक्षक घायल हो गए. मृत कैदियों के नाम अरमान, रेहान, श्यामल, फजले रब्बी बाबू, जसीम और राहत हैं. ये सभी जमालपुर सदर उपजिला के निवासी थे. जेलर अबू फत्ताह ने कहा है कि स्थिति पर काबू पाने के बाद कैदियों ने उन्हें बंधक बनाकर जेल से भागने की कोशिश की. कैदियों ने जेल के भीतर दो इमारतों, उनके कार्यालय और एक मुख्य द्वार में तोड़फोड़ की. इस दौरान 14 जेल प्रहरियों को बंधक बना लिया. आज दोपहर में चट्टोग्राम सेंट्रल जेल में कैदियों और गार्डों के एक वर्ग के बीच झड़प के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई. अब स्थिति सामान्य है. जेल में सेना, रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी), पुलिस और अग्निशमन सेवा को तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार कैदियों और तीन जेल प्रहरियों को मैमनसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जमालपुर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जमालपुर जिला जेल में वर्तमान में 669 कैदी हैं. इनमें से 100 सजायाफ्ता कैदी हैं. चैटोग्राम मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जब कैदियों के एक वर्ग ने प्रदर्शन किया और जेल के एक कमरे को तोड़ने की कोशिश की तो जेल गार्डों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गोलीबारी की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को बुलाया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में जया बच्चन ने सभापति की टोन को लेकर लगाए आरोप, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जताई आपत्ति
कमेंट