चंडीगढ़: ओलंपिक खेलों में भारत के लिए तीन कांस्य पदक जीतकर लौटे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए उन्हें हरियाणा का गौरव बताया. खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दोनों निशानेबाज खिलाड़ियों को खेल विभाग में उप निदेशक की नौकरी की पेशकश की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. प्रदेश सरकार 17 अगस्त को रोहतक में होने वाले समारोह में हरियाणा के सभी पदक विजेताओं को सम्मानित करेगी, जहां उन्हें नकद राशि भी प्रदान की जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस के ओलिंपिक खेलों में दो कांस्य पदक जीते हैं, जबकि सरबजोत सिंह ने एक कांस्य पदक झटका है. मनु और सरबजोत दोनों अपने परिवार के साथ शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मनु भाकर के सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी. उन्होंने सरबजोत का भी हौसला बढ़ाया तथा भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने की चर्चा करते हुए उन्हें भी बधाई दी है.
भारतीय हॉकी टीम में तीन खिलाड़ी हरियाणा के हैं, जिन्होंने कांस्य पदक जीता है. उनके खेल को भी सीएम ने दिल से सराहा है. मनु भाकर और उनके परिवार ने बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आबादी के लिहाज से हरियाणा में सिर्फ दो प्रतिशत जनता रहती है, लेकिन पांच भारतीय मेडल में चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं. सभी विजेता खिलाड़ियों को रोहतक में 17 अगस्त को होने वाले सम्मान समारोह में पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा.
खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने जानकारी दी कि मनु भाकर व सरबजोत सिंह दोनों ने खेल विभाग में उप निदेशक की नौकरी की सरकार की पेशकश को स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है.
ओलंपिक में गोल्ड लेने का लक्ष्य- मनु भाकर
मनु भाकर ने राज्य की खेल पॉलिसी की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा का खानपान और कल्चर खेलों को प्रोत्साहित करने वाला है. यहां के माता-पिता आरंभ से ही बच्चों को खेल के मैदान में उतरने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. फिर सरकार का प्रोत्साहन मिलता है. मनु ने कहा कि इस बार भी मेरा लक्ष्य गोल्ड मेडल ही था, लेकिन बेहद नजदीकी मुकाबले में वे इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी. अगले ओलंपिक में गोल्ड प्राप्त करना उनका लक्ष्य है. मनु ने अपने विवाह से जुड़े सवाल पर कहा कि अभी उनकी उम्र 22 साल है. फिलहाल वह पढ़ाई कर रही हैं. खेलों पर ध्यान है. लक्ष्य प्राप्त करने के बाद ही इस संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा.
हरियाणा की खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ -सरबजोत
सरबजोत सिंह ने भी हरियाणा सरकार की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है और राज्य सरकार से मिलने वाला सहयोग निश्चित रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाता है. सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के दबदबे पर भी प्रकाश डाला और कहा कि भारतीय एथलीटों द्वारा जीते गए अधिकांश पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी की सुरक्षा अभेद, इसबार AI के जरिए लाल किले की होगी निगरानी
ये भी पढ़ें- 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, बोले- तानाशाही ने जेल में डाला, संविधान ने बचाया
कमेंट