प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोश मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली. जिसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि आईबी की टीम एक्टिव हो गई और आईबी के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान आईबी के अधिकारी राजस्थान के डीग जिले पहुंचें और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जिसके फोन से पीएम को धमकी दी गई थी, उस व्यक्ति ने फोन से राजस्थान के दहाना गांव में किसी अन्य व्यक्ति से भी संपर्क किया था. यह सूचना मिलने के बाद आईबी की टीम ने उस स्थान पर दबिश देकर इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद दोनों युवकों को पूछताछ के लिए आईबी के अधिकारी पहाड़ी पुलिस थाने ले गई. दोनों युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी साइबर ठगी से भी जुड़े हुए हैं.
जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी साइबर ठगी करते हैं. पहाड़ी थाना पुलिस ने आईबी की टीम के चले जाने के बाद दोनों युवकों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार कर 13 फर्जी सिम बरामद की है. दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर हथियार बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों को अपने झांसे में फंसाकर ठगी करते थे.
विज्ञापन को देख कर ही पीएम को धमकी देने वाले व्यक्ति ने एक साइट के जरिए संपर्क किया था. एक आरोपी ने अपना मोबाइल को तोड़ दिया. जिसके चलते पुलिस और जांच एजेन्सी को जांच में परेशानी आ रही है. हालांकि पुलिस के हाथ सबूत नहीं लगे हैं. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्रधानमंत्री को धमकी देने वाला आरोपी कौन है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अंतरिम सरकार गठन के बाद भी हिन्दुओं पर हमले, सीमा पर जुटे हजारों अल्पसंख्यक, BSF के जवान मुस्तैद
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार, मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, सीमा पर निगरानी के लिए समिति का किया गठन
कमेंट