भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक खेल में मेडल जीतने से चूक गई. उन्होंने सेमीफाइल में जीत के बाद 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली थी. लेकिन 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से वो फाइनल में अयोग्य घोषित हो गई. बता दें विनेश ने फाइनल खेलने और वजन करने के लिए अपने बाल-नाखून तक कटवा दिए थे लेकिन फिर भी उनका वजन 100 ग्राम अधिक रहा. इसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल तक नहीं दिया गया.
वहीं विनेश को मेडल नहीं देने के पीछे कुछ लोग साजिश की बात कर रहे है. लेकिन उनकी चचेरी बहन और पहलवान बबीता फोगाट ने साजिश की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. बबीता फोगाट ने कहा कि विनेश के खिलाफ किसी तरह की कोई साजिश नहीं हुई है. उन्होंने कहा, मेरे साथ 2012 में ऐसा हो चुका है. मैं 200 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण मैट पर नहीं उतर सकी थी और एशियन चैंपियनशिप में नहीं खेल पाईं. पहले भी कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो चुका है. इसमें किसी तरह की साजिश नहीं है.”
बता दें डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी. वहीं उन्होंने सीएएस में अपनी ओलंपिक अयोग्यता के खिलाफ अपील की और 50 किलोग्राम भार वर्ग में संयुक्त रजत पदक की मांग की. अब सीएएस विनेश के मेडल दिए जाने को लेकर ओलंपिक की समाप्ति से पहले कोई निर्णय ले सकता है.
बबीता ने कहा है कि वह विनेश से बात कर उन्हें 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए मानने की कोशिश करेंगी. बबीता ने कहा, “मैं और मेरा परिवार, पूरा देश इससे काफी दुख है. हम विनेश के साथ खड़े हैं और मैं उसे मनाने की कोशिश करूंगी कि वो 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले.”
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट ने 8 नई रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी, 7 राज्यों में बढ़ेगी रेल कनेक्टिविटी
ये भी पढ़ें- PM मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, एक्शन में IB, राजस्थान से दो युवक गिरफ्तार
कमेंट