पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में छठा मेडल आ गया है. इस बार भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने देश को गौरवांवित किया है. उन्होंने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. अमन ने प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. बता दें अमन सहरावत ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं.
अमन को सेमीफाइनल मैच में जापान री हिगुची के हाथों 0-10 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब अमन ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को जश्न मनाने और गर्व करने का मौका दिया है.
पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज शूटिंग के ही मिक्सड टीम इवेंट में मनु और सरबजोत सिंह ने दिलाया. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में हासिल किया. फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अब रेसलर अमन ने भारत को कांस्य पदक जीतकर छठा मेडल भारत को दिलाया है.
ये भी पढ़ें- ‘कोई साजिश नहीं हुई, मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है’… विनेश के डिस्क्वालिफिकेशन पर बोली बबीता फोगाट
कमेंट