पाकिस्तान में फिर एक बार आंतकियों ने हमला किया है. इसबार हमला पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी में हुआ. पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े आतंकवादियों द्वारा एक सैन्य चौकी को निशाना बनाया. इस हमले में पाकिस्तान के 7 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. हाफिज गुल बहादर नामक समूह ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
पाकिस्तान सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों ने औरकजई स्काउट्स चेक पोस्ट पर कब्जा करने के उद्देश्य से हमला किया था और बाद में उसमें आग लगा दी. उन्होंने बताया कि हमले में आतंकवादियों ने विस्फोटक और रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड का इस्तेमाल किया.
पाकिस्तान में इससे पहले भी आतंवादी हमले हो चुका है. पिछने महीने खैबर पख्तूनख्वा इलाके में ही पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 8 सैनिकों और 10 आतंकवादियों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
ये भी पढ़ें- मेरठ: गरीब हिन्दू परिवारों को ईसाई बनाने की साजिश नाकाम, 5 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
कमेंट