अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है. हालांकि, हिंडनबर्ग ने किसी कंपनी का नाम नहीं लिया है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा है कि भारत में जल्द कुछ बड़ा होने वाला है.
इस कंपनी ने एक साल पहले अडाणी समूह पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन तक के आरोप लगाए थे. 24 जनवरी, 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी आई.
उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च के अडाणी समूह की कुछ कंपनी पर आरोप लगाने और संसद से सड़क तक मचे बवाल के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इसकी जांच की थी. इसके साथ ही सेबी ने हिंडनबर्ग रिसर्च को 46 पेज का कारण बताओ नोटिस भी भेजा था. लेकिन अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी ने एक जुलाई, 2024 को इसका जवाब देते हुए सेबी पर ही कई तरह के आरोप लगाए और नियामक की ओर से 27 जून, 2024 को जारी किए गए नोटिस को बकवास बताया.
सेबी की रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा?
आपको बता दें कि सेबी की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी किंगडन कैपिटल ने कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (केएमआईएल) में महत्वपूर्ण निवेश किया था. किंगडन कैपिटल ने हाल ही में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (जिसमें आडानी ग्रूप को निशाना बनाया गया था) से बाजार में आई अस्थिरता का लाभ उठाया.
किंगडन कैपिटल ने रिपोर्ट सामने आने से पहले अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) में शॉर्ट पोजीशन स्थापित करने के लिए $43 मिलियन आवंटित करके एक रणनीतिक कदम उठाया. इसके बाद, किंगडन कैपिटल ने इन पोजीशन को सफलतापूर्वक बंद कर दिया, जिससे $22.25 मिलियन का लाभ हुआ.
कमेंट