काठमांडू: बांग्लादेश में हाल ही में हुए तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदू और बौद्ध समुदायों पर बढ़े हमलों के खिलाफ काठमांडू में प्रदर्शन किया गया. शनिवार को काठमांडू के माइतीघर मंडला में स्थानीय छात्रों एवं युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.
प्रदर्शनकारी छात्रों और युवाओं ने शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ने का विरोध करते हुए उनकी सुरक्षा की मांग की है.प्रदर्शनकारियों ने “हिन्दुओं पर दमन बन्द करो, हिन्दुओं की सुरक्षा की गारंटी करो” जैसे नारे लगाए.
काठमांडू में आज शाम को बांग्लादेश की हिंसक घटनाओं में मारे गए हिन्दुओं के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है. हिन्दू राष्ट्र स्वाभिमान जागरण अभियान की तरफ से नेपाल के कई शहरों में इस तरह का आयोजन किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट