जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर जंगल में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कुछ देर के लिए मुठभेड़ हुई. फिलहाल क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से पुलिस ने नौनट्टा, नागेनी पेयास और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद कुछ देर के लिए मुठभेड़ हुई. इस इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं और आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
इससे पहले शनिवार को अनंतनाग जिले के कोकरनाग के अहलान जंगल में आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल एक नागरिक ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया. क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में अभी तक दो सैन्यकर्मी बलिदान हुए हैं जबकि एक नागरिक की मौत हुई है. जिससे चल रहे अहलान कोकरनाग ऑपरेशन में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. इस दौरान चार सेना के जवान घायल भी हैं जिनका उपचार जारी है. बलिदानी सैन्यकर्मियों की पहचान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा के रूप में हुई है. क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में अभियान फिलहाल जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बारिश का कहर, उफान पर नदियां… घरों में घुसा पानी, भूस्खलन से पांच हाइवे बंद
ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट, SEBI चेयरपर्सन पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए रिपोर्ट में क्या किए गए नए खुलासे
कमेंट