पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी राधागोविन्द कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर (द्वितीय वर्ष की छात्रा) की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. अब ये मामला तूल पकड़ा जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है और अदालत ने भी आरोपी को14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं अस्पताल के अधीक्षक को भी पद से हटा दिया है. उनकी जगह अस्पताल की डीन बुलबुल मुखोपाध्याय को उनका प्रभार दिया गया है.
जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों का दावा है कि पुलिस ने केवल एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तारी ही गिरफ्तार किया है. साथ ही किसी बड़ी बात को जानबूझकर छिपाने की कोशिश की जा रही है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखने नहीं दिया गया है
पूरे देश में हड़ताल ऐलान
घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सोमवार से देश के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) से हड़ताल का आह्वान किया है. इस दौरान सभी अस्पतालों की ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में कामकाज को बंद रखने का ऐलान किया गया है.
सीएम ममता बनर्जी ने की आरोपी को मौत की सजा की मांग
वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि पीड़िता का परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है, तो वो उसका समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा, “यदि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है, तो वे किसी भी जांच एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं. हमें कोई आपत्ति नहीं है. केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए गए हैं.”
ये भी पढ़ें- अमेरिका पर साजिश का आरोप… कट्टरपंथियों से बचने की सलाह, शेख हसीना का आखिरी संदेश आया सामने
कमेंट