अमेरिकी शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार फिर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) प्रमुख पर हमला बोला है. हालांकि सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इस आरोपों का खंडन किया है.
हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट पर जारी बयान में लिखा है कि बुच की प्रतिक्रिया से बरमूडा/मॉरीशस के एक फंड में विनोद अडाणी के निवेश की पुष्टि होती है. इसके साथ ही उनके ओर से कथित रूप से गबन किए गए पैसों की पुष्टि होती है. उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि ये फंड उनके पति के बचपन के दोस्त के जरिए चलाया जाता था, जो उस समय अडाणी के डॉयरेक्टर थे.
अमेरिकी कंपनी ने कहा कि सेबी को अडाणी मामले से संबंधित निवेश फंड्स की जांच करने का काम सौंपा गया था, जिसमें माधबी पुरी बुच की ओर से निवेश किया गया है. ये स्पष्ट रूप से हितों का एक बड़ा टकराव है. इससे पहले हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद सेबी प्रमुख और उनके पति का बयान सामने आया था. उन्होंने हिंडनबर्ग रिसर्च के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था. वहीं, अडाणी समूह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सेबी प्रमुख से समूह के कारोबारी रिश्ते नहीं हैं.
उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने इससे पहले शनिवार देर रात जारी अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया था कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने 5 जून, 2015 को मॉरीशस स्थित आईपीई-प्लस फंड-1 में एक अकाउंट खुलवाया, जो कथित तौर पर फंड साइफनिंग में शामिल था. हिंडनबर्ग ने ये भी आरोप लगाया है कि अडाणी समूह से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में सेबी प्रमुख और उनके पति की हिस्सेदारी है. हालांकि, हिंडनबर्ग के इन अरोपों का सेबी, माधवी पुरी बुच और उनके प्रति तथा अडाणी समूह ने सिरे खारिज किया है.
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब हिंडनबर्ग अपनी रिपोर्ट जारी कर भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता पैदा करके खुद लाभ कमाने की कोशिश की हो इससे पहले भी इस कंपनी ने साल 2023 में अडाणी समूह पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन तक के आरोप लगाए थे. 24 जनवरी, 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि सेबी ने इस पर संज्ञान लेते हुए उन आरोपों को गलत ठहराया और हिंडनबर्ग को नोटिस जारी किया था. जांच में पता चला था कि कंपनी (हिंडनबर्ग) ने शॉर्ट सेलिंग से लाभ कमाने के लिए ऐसा किया था.
कमेंट